चुनावशेखपुरा

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की मतदाताओं से अपील, निर्भीक एवं भयमुक्त होकर करें मतदान

शेखपुरा जिले के दोनों बिधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा का चुनाव निर्धारित है। इसके लिए जिला प्रशसन ने cobid-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरे एहतिहात के साथ मतदान सम्पन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान और जिला पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने जिलेवासियों को संयुक्त रूप से अपील कर कहा है कि जिलेवासी निर्भीक एवं भयमुक्त होकर चुनाव करें।
इसके लिये जिले के सभी बूथों पर पेयजल, रौशनी, शौचालय, रैंप, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि की सारी व्यवस्था कर ली गई है। इसके साथ ही पूरे जिले में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे किसी के बहकाबे में नहीं आएं, अपने स्वविवेक से अपना मत अपने मनपसंद उम्मीदवार को ही दें। अगर किसी असमाजिक और शरारती तत्वों द्वारा किसी भी मतदाता को डराया धमकाया जाता है तो जिला प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिये दृढ़ संकल्पित है।

साथ ही उन्होंने जिले की जनता को कहा है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकाबे में आकर किसी व्यक्ति को वोट के लिये रोकने-टोकने का काम मत करें, ऐसा करने पर भारत निर्वाचन आयोग के कानून के तहत सख्त कार्रवाई हो सकती है। ज्ञात हो कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है।
साथ ही जिला प्रशासन ने मतदान प्रभावित करने वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिये सम्पर्क सूत्र भी जारी किया है।

  • जिला नियंत्रण कक्ष – 06341-223333
  • निर्वाची पदाधिकारी 169, शेखपुरा – 9473191402  
  • निर्वाची पदाधिकारी 170, बरबीघा – 8544412392
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी – 9473191400
  • जिला पुलिस अधीक्षक – 9431800009
  • उप विकास आयुक्त – 9431818372
  • अपर समाहर्ता – 9431803899

Back to top button
error: Content is protected !!