चुनावराजनीति

बरबीघा में डॉ राकेश ने बिगाड़ दिया है सबका समीकरण, मजबूती से डटे हैं सबके बीच

शेखपुरा जिले के बरबीघा बिधानसभा में फिलहाल तमाम राजनीतिक विश्लेषकों का गणित फेल होता दिख रहा है। जद यू के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार डॉ राकेश रंजन के मैदान में मजबूती से डटे रहने के कारण पूरा खेल ही खराब हो गया है। सूत्रों के मुताबिक डॉ राकेश में पिछड़ों और अतिपिछड़ों के बीच अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर लिया है। जिसके कारण तमाम बिरोधी खेमे में खलबली मची है। डॉ राकेश की समाजसेवी छवि ने सबका दिल जीता है। आज उन्होंने मेहुस, नसरतपुर, चरुआवां आदि कई गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया।

जहां ग्रामीणों ने उनका खूब स्वागत किया। डॉ राकेश ने कहा कि क्षेत्र में जहां भी गया विकास का नामोनिशान नही दिख रहा है। जनता त्राहिमाम कर रही है। यहां के जनप्रतिनिधि 5 साल सोये थे और चुनाव में पांव छूकर वोट मांग रहे हैं। इस बार जनता उनके बहकाबे में नहीं आएगी बल्कि 28 अक्टूबर को मुंहतोड़ जवाब देगी।

Back to top button
error: Content is protected !!