शेखपुरा जिले के बरबीघा बिधान सभा के लोजपा उम्मीदवार मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहेब पहली बार बिधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं। इन्होंने पहली ही दफा में अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी है। लोजपा के टिकट पर इनके आने के बाद इस बिधानसभा में लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है। क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर इन्होंने सारे धुरन्धरों का समीकरण बिगाड़ दिया। तमाम राजनीतिक विश्लेषकों के लिये अंदाज लगाना मुश्किल हो रहा है। आज इन्होंने अपने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया, जहां जनता ने इनका खूब जमकर स्वागत किया।

आज इन्होंने मिर्जापुर, सर्वा, लालूनगर, जमालपुर, बिहटा, नेमदारगंज, किशुनपुर क्षेमा, सादिकपुर, हथियावां सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर जनता से उनका समर्थन मांगा। दूसरी तरफ विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बरबीघा की जनता अब किसी के बहकाबे में नहीं आएगी। जनता ने फैसला कर लिया है। गौरतलब है कि चुनाव में अब सिर्फ 5 दिन ही शेष रह गए हैं। जनता के फैसले की घड़ी बिल्कुल नजदीक आ गई है।