चुनावधर्म और आस्थाशेखपुरा
दुर्गा पूजा में भी खुलेंगे सभी सरकारी कार्यालय, इस बार नहीं मिलेगी छुट्टी
शेखपुरा में दुर्गा पूजा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहा है। जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर भी सभी सरकारी कार्यालयों को खुला रखने का निर्णय लिया है। वैसे तो सरकार ने दुर्गा पूजा का अवकाश 23 से 27 अक्टूबर तक निर्धारित किया है। पर जिला प्रशासन ने इस आदेश को रद्द कर दिया है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश के बिना कोई भी अधिकारी या कर्मी अतिआवश्यक कार्य से भी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। आदेश में बताया गया है कि दुर्गा पूजा का आयोजन 17 तारीख से ही शुरू हो गया है। जबकि चुनाव का कार्य भी लगातार जारी है। इसलिए सभी सरकारी कार्यालय, चुनावी के लिये निर्मित कोषांग अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे।