चुनावराजनीतिशेखपुरा

शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया बिहार विधान परिषद का चुनाव, देखें पूर्ण विवरणी

बिहार विधान परिषद निर्वाचन के तहत शेखपुरा जिले में कुल सात मतदान केंद्रों पर आज चुनाव सम्पन्न हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए जिला सूचना पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि इस चुनाव में सर्वाधिक मतदान शेखोपुरसराय में 82.31 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान बरबीघा 55.18% हुआ। जबकि जिले के मतदान का प्रतिशत 60.75 रहा। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2344 जिसमें पुरुष 1850 महिला 494 है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुल मतदान जिसमें पुरुषों का मतदान 1209 एवं महिलाओं का मतदान 215 कुल 1424 मतदान हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!