शेखपुरा
कुत्ते के लिए दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, चार व्यक्ति बुरी तरह से घायल
शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसेनाबाद गांव में कुत्ता को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें 4 व्यक्ति जख्मी हो गए। जिसे आनन-फानन में शेखपुरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति ठीक बताया जा रहा है। घायल मिथिलेश कुमार बताया कि गीता देवी के पास एक कुत्ता है और वह अपने घर के गेट के पास बांध के रखता है। कोई भी व्यक्ति आता जाता है तो उसे काट लेता है। जब हम अपने घर से निकलकर गाय को खिलाने के लिए गये तो कुत्ता ने काट लिया। जब हम लोगों ने उसको मना किया तो उल्टे गीता देवी के परिवार वालों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। वहीं सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच नाली के लिये पहले भी विवाद हो चुका था। मारपीट करने वाले गीता देवी, गौरव कुमार, गोलू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।