चुनावराजनीतिशेखपुरा

जद यू जिलाध्यक्ष ने किया अपने प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी के लिये जनसम्पर्क

शेखपुरा बिधानसभा में लगातार दो बार जद यू की सीट से जीत दर्ज कर बिधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके लगातार रणधीर कुमार सोनी इस बार हैट्रिक लगाने की तैयारी के साथ मैदान में उतरे हैं। NDA के तमाम कार्यकर्त्ता इनके पक्ष में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में कल बुधवार को जद यू के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार ने भी क्षेत्र के कई गांवों में घूमकर जनता से अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पूरे बिहार में विकास की नई इबारत लिखी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में सशक्त हुआ है। बिहार की जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी और बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे। ज्ञात हो कि शेखपुरा जिले में 28 अक्टूबर को मतदान होना है।

Back to top button
error: Content is protected !!