खास खबर/लोकल खबर

भाजपा के साथ हैं पर नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे- वीणा देवी, पूर्व सांसद

शेखपुरा जिले के बरबीघा में फिलहाल राजनीतिक गर्माहट चरम पर है। तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। आज लोजपा प्रत्याशी मधुकर कुमार के पक्ष में प्रचार करने लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी और पार्टी की मुंगेर से पूर्व सांसद वीणा देवी लोजपा कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमारी पार्टी भाजपा के साथ है पर नीतीश कुमार के साथ नहीं। नीतीश सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। पिछले दिनों आई बाढ़ और लॉक डाउन में सरकार का पूरा पोल खुल गया है। इस बार दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का सपना साकार होगा और पूरे बिहार में चिराग जलेगा। सांसद चन्दन सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मात्र डेढ़ साल में उन्होंने बरबीघा में जो विकास किया है वो किसी ने नहीं किया था। फिलहाल वो कोरोना संकट से बाहर निकलकर बेड रेस्ट में हैं। बरबीघा की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार यहाँ की जनता मधुकर कुमार को भारी मतों से जीत दिलाकर बिधानसभा भेजेगी और चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!