त्रिशूलधारी सिंह का ऐलान, गजानंद शाही को जीत दिलाकर भेजेंगे विधानसभा
शेखपुरा जिले के बरबीघा बिधानसभा की राजनीति दिन प्रति दिन नया करबट ले रहा है। अभी तक जनता को जिस बात का इंतजार था वो घड़ी आज आ गई है। बरबीघा से 2010 में निर्दलीय प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। आज उनके आवासीय कार्यालय पर कांग्रेस के दिग्गज अखिलेश सिंह उन्हें मनाने आये थे। वहां त्रिशूलधारी सिंह की काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेता सुरजेवाला से भी बात हुई। काफी मान मनौव्वल के बाद सभी ने हटिया मोड़ पर बिहार केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पत्रकारों को सम्बोधित किया।

अखिलेश सिंह ने कहा कि त्रिशूलधारी सिंह बरबीघा से उम्मीदवारों की लिस्ट में पहले नम्बर थे। पर किसी कारणवश पार्टी आलाकमान से गलती हो गई। पर वे पक्के कांग्रेसी हैं और अपनी पार्टी को जीत दिलाएंगे ऐसा मेरा विश्वास है। वहीं त्रिशूलधारी सिंह ने कहा कि मैं पार्टी का सक्रिय कार्यकर्त्ता हूँ, पार्टी जो भी निर्देश देगी मैं उसका पालन तन-मन से करूँगा। बरबीघा में अपने उम्मीदवार गजानंद शाही को भारी मतों से जीत दिलाकर भारी मतों से जीत दिलाकर बिधानसभा भेजने का काम हमारे कार्यकर्त्ता करेंगे।