चुनावराजनीति

बरबीघा को नहीं मिला है उसका हक, श्री बाबू की जन्मभूमि से हुआ है खिलवाड़- मधुकर कुमार

शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा से जीत के लिये मजबूत दावेदारी पेश कर रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहेब ने आज क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने आज अपने कार्यक्रम की शुरुआत बिहार केसरी और उनकी पत्नी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की और बेलाव, मधेपुर, भावचक, बीरपुर, ढेवसा, पनयपुर, लोदीपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। जनता के मिल रहे अपार समर्थन से उनका उत्साह चरम पर देखा गया। उन्होंने आज कहा कि बरबीघा को श्रीबाबू के बाद आज तक किसी ने मान-सम्मान नहीं दिया। श्री बाबू का जो स्वप्न था वो आज तक अधूरा है।

अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ जनसम्पर्क अभियान में मधुकर कुमार

यहां के किसानों के लिये वरदान मौरा से पौरा नहर का कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ। 1958 से बरबीघा को अनुमंडल बनाने का कार्य अधर में है। श्रीबाबू की जन्मभूमि को आज तक किसी ने पलट कर नहीं देखा। सभी ने आज तक यहां की जनता से वोट लेकर यहां की जनता की उपेक्षा की है। अब बरबीघा की जनता और बर्दाश्त नहीं करेगी, इस बार वो बदलाव चाहती है। साथ ही उन्होंने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर उनसे किये हर वादे को पूरा करने की भरपूर कोशिश करने की बात भी कही है। इस मौके पर उनके साथ, सुधीर सिंह, रणजीत कुमार, अधिक यादव सहित सभी लोजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!