चुनावशेखपुरा

कल होगा कोशी स्नातक बिधान परिषद का चुनाव, जरूर करें मतदान

शेखपुरा में कल 7 मतदान केंद्रों में कोशी स्नातक बिधान परिषद का चुनाव होना है। इसके लिये जोनल दंडाधिकारी के रूप में हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं सत्यप्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता को बनाया गया है। सभी मतदान दल को आज समाहरणालय परिसर से डिस्पैच किया गया। मतदान के लिए एकल संक्रमणीय मत पद्धति का प्रयोग किया जाएगा। मतदान के लिए अभ्यर्थी का चयन उनके नाम के वरीयता क्रम में किया जाता है। मतदान के लिए भारतीय अंकों का अंतरराष्ट्रीय 1,2,3 या रोमन लिपि या देवनागरी लिपि की आठवीं अनुसूची में मान्यता प्राप्त भारतीय भाषा में ही किया जाएगा। मतदान के लिए निर्वाचित अधिकारी द्वारा आपूर्ति किए गए बैगनी स्केच का ही प्रयोग किया जाएगा, जो मतपत्र के साथ दिया जाएगा। मतपत्र पर अन्य कलम पेंसिल बॉल पेन या चिन्ह लगाने वाले किसी उपकरण का प्रयोग करने से मतपत्र को अवैध कर दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!