शेखपुरा
शेखपुरा जिला कृषि विभाग के हेड क्लर्क घुस लेते हुए रंगेहाथ हुए गिरफ्तार
शेखपुरा कृषि विभाग कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर 20 हजार रुपया घूस लेते कृषि विभाग के हेड क्लर्क रविंद्र कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बारे में विजिलेंस के डीएसपी बी के बर्मा ने बताया कि इसके लिये कृषि समन्वयक सुनील कुमार ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद विजिलेंस द्वारा की गई कार्रवाई में आरोप की पुष्टि हुई और 20 हजार रुपया नगद राशि के साथ कृषि विभाग के हेड क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया गया है।