शेखपुरा जिले के बरबीघा बिधानसभा में जद यू पार्टी में चुनाव के पहले हुई तल्खी शायद अभी भी बरकरार है। आज जद यू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार के आवास पर चुनावी रणनीति बनाने हेतु NDA की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई थी। NDA के सभी घटक दल के जिलाध्यक्ष के अलावे सभी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य इसमें उपस्थित थे। लेकिन NDA के जद यू प्रत्याशी सुदर्शन कुमार ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि सूत्रों ने बताया कि कई बार फोन करने के बाबजूद वो इस बैठक में शामिल नहीं हुए जिससे कार्यकर्त्ताओं में निराशा साफ तौर पर देखा गया। गौरतलब है कि सुदर्शन कुमार के टिकट देने का भी कार्यकर्त्ताओं ने भारी बिरोध किया था। यहां तक कि जद यू के बरबीघा बिधानसभा प्रभारी डॉ राकेश रंजन नाराज होकर उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव भी लड़ रहे हैं।

हालांकि कल जद यू जिलाध्यक्ष के अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार में उतरने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब दूरियां मिट गई है, पर आज की स्थिति को देखते हुए कोई भी ये नहीं कह सकता। दूसरे दल के प्रत्याशिओं से मिल रहे कड़े टक्कर के बाबजूद सुदर्शन कुमार का ये रवैया कहीं पार्टी की नैया न डुबो दे। इस मुद्दे पर हमने जद यू जिलाध्यक्ष से बात की पर उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया। NDA की बैठक में नही आने से जद यू प्रत्याशी को काफी नुकसान होने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है। अब यहां से बाजी कौन मारेगा इसका फैसला तो 10 नवंबर को ही होगा।