चुनावजागरूकता

अरियरी प्रखंड में जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान के इस बिधानसभा चुंनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले में कई माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत अरियरी प्रखंड में जीविका दीदियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका अरियरी एवं जीविका समूह, ग्राम संगठन विभिन्न स्तर पर मुहिम चलाकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जीविका दीदियों द्वारा रंगोली बनाकर एवं मेहंदी प्रतियोगिता किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं की मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मतदान में जीविका दीदियों की सशक्त भागीदारी के भी कार्यक्रम किया जा रहा है। ताकि मतदान में आम नागरिक अपनी भूमिका के बारे में जान पाएं। इस दौरान सभी से मतदान के दिन पहले वोट फिर घर का काम करने की अपील की गई। मतदान के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। अरियरी प्रखंड के जीविका दीदी के द्वारा दसों पंचायतों के अंतर्गत अनुसूचित जातियों /जनजाति महादलित टोला में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया।

इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों को मिलाकर लगभग 3500 से अधिक मतदाताओं से हस्ताक्षर कराया गया। इस दौरान जीविका दीदी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के सभी गांवों में लोगों से संकल्प लिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान एक जागरुकता रैली भी निकाली गई तथा घर-घर जाकर लोगों को यह संकल्प दिलाया गया कि वह किसी के भी दबाव में आकर, डर से या किसी तरह के प्रलोभन में आकर मताधिकार नहीं करेंगे, बल्कि निर्भीक और निष्पक्ष रुप से वह अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस कार्यक्रम को अरियरी प्रखंड के जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणजीत कुमार और कम्युनिकेशन मैनेजर रवि केशरी के सफल निर्देशन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जीविका के सामुदायिक समन्वयक रणधीर कुमार और पूनम कुमारी एवं कैडर एस जे वाई एम आर पी रामबाबू और बुक कीपर अवधेश कुमार सीएम यशोदा देवी, आरती देवी, रिंकी देवी एवं सैकड़ों जीविका दीदियां मौजूद थीं।

Back to top button
error: Content is protected !!