खास खबर

नाबालिक लड़की घर से गायब, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया गया भगा ले जाने का आरोप

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के समाचार मोहल्ले से 13 वर्षीय नाबालिग युवती को पड़ोसियों द्वारा भगाकर ले जाने का समाचार प्रकाश में आया है। इस संबंध में लड़की की मां के द्वारा मिशन ओपी थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमें उसने लिखा है कि पुत्री की उम्र करीब 13 वर्ष है मैं बच्चे और बच्ची को पढ़ाने के लिए इस मोहल्ले में किराए के मकान पर रहती हूं और मजदूरी कर परिवार चलाती हूं। मेरे बगल के दिनेश यादव की पुत्री सोनी कुमारी मेरे ही घर में मेरी बच्ची के साथ बैठकर पढ़ती थी। जिसके कारण उसके भाई राहुल कुमार और पिता दिनेश यादव एवं उसके परिवार के लोगों का मेरे घर आना जाना होता रहता था। इसी का फायदा उठाते हुए सोनी कुमारी की मौसी जो कोलकाता में रहती है, एक साजिश के तहत मेरी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है। परिजनों को आशंका है कि बेचने के नियत से बच्ची को यहां से बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। वहीं मुहल्ले वाले इसे कुछ और ही बता रहे हैं। मिशन ओ पी थाना प्रभारी मो. फ़ैयाज़ ने इस संबन्ध में बताया कि इस सम्बं ध में थाना में आवेदन आया है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!