चुनावशेखपुरा

जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र की सुरक्षा और संसाधन का लिया जायजा, समय से पहले कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर शेखपुरा ने आज चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय एवं कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए। चेवाड़ा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विधानसभा चुनाव एवं विधान परिषद के चुनाव से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद या बिहार विधानसभा चुंनाव में कैमरा को इस प्रकार सेट किया जाए कि सभी मतदाताओं का फोटो स्पष्ट दिखाई पड़े। साथ ही चुंनाव की तैयारियों के संबंध में भी उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चेवाड़ा प्रखंड स्थित कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सभी आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध पाया। वहीं जिन मतदान केंद्रों पर यह सुविधा अभी तक नहीं किया गया है, वहां 24 घंटा के अंदर कराने का निर्देश भी दिया। गौरतलब है कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!