मतगणना केंद्र और ईवीएम का डीएम ने किया निरीक्षण, चुनाव पूर्व तैयारी की हुई समीक्षा
शेखपुरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने आज संयुक्त रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय में शेखपुरा विधानसभा के EVM हाउस एवं मतदान सामग्री का निरीक्षण किये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची के विखंडन कार्यों को देखा और इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ससमय सभी कार्यों को सही ढंग से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि एक-दो दिनों में सीलिंग का कार्य पूर्ण हो जाएगा। दोनों विधानसभाओं के लिए मतदान सामग्री का बैग तैयार किया जा रहा है। शेखपुरा विधानसभा के लिए 404 एवं बरबीघा विधानसभा के लिए 355 बैग तैयार कर लिया गया है। सभी बैगों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए हेल्थ किट भी दिया गया है। जिलाधिकारी ने बैग का अवलोकन किया और कई निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सत्यप्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी, अर्चना कुमारी नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।