शेखपुरा जिले के बरबीघा बिधानसभा क्षेत्र में रणक्षेत्र सज रहा है। 28 अक्टूबर को होनेवाले भीषण मुकाबले का परिणाम 10 नवंबर को आनेवाला है। यहां से काँग्रेस के योद्धा पूर्व बिधायक गजानन्द शाही की गूंज मैदान के चारों ओर है। उन्होंने आज बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर सहित कई गांवों का दौरा किया जहां उन्हें जनता का खूब समर्थन मिल रहा है। अपने पिछले कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की याद दिलाकर जनता से उनका समर्थन मांग रहे हैं।
गौरतलब है कि शाही 2010 में जद यू के टिकट पर इस सीट से जीतकर बिधानसभा जा चुके हैं। हालांकि 2015 में महागठबंन्धन बनने के बाद ये सीट कांगेस के खाते में चली गई थी। इस बार गजानन्द शाही फिर से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं। इस मौके पर उनके साथ अजय सिंह, बीरेंद्र सिंह, गांधी जी, अजय सिंह सहित सभी काँग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।