चुनावराजनीति

डॉ राकेश ने बरबीघा में मचा दिया है घमासान, खूब मिल रहा है जनसमर्थन

इस बार बिधानसभा चुनाव में बरबीघा सीट में बहुत घमासान लड़ाई है। जद यू के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार ने पूरा खेल बिगाड़ दिया है। निर्दलीय पर्चा भरकर ये इस लड़ाई में खूब दमखम दिखा रहे हैं। इन्हें जनता का समर्थन भी खूब मिल रहा है। इनका चुनाव चिन्ह बाल्टी है। आज इन्होंने शेखपुरा प्रखण्ड के कोसरा पंचायत और कुसुम्भा पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। जनता के मिल रहे समर्थन से अभिभूत डॉ राकेश अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। पार्टी की नीतियों के प्रति क्षोभ व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने दल-बदलू को उखाड़ फेकने की कसम खाई है।

डॉ राकेश के पक्ष में प्रचार अभियान में शामिल कार्यकर्त्ता

जनता को अपने बीच हमेशा उपलब्ध रहने वाला प्रत्याशी चाहिये न कि AC में बैठकर हाथ हिलाने वाला। बताते चलें कि क्षेत्र के कई चुनावी रणनीतिकारों का भी ये मानना है कि डॉ राकेश के मैदान में डटे रहने से कई दिग्जजों का समीकरण इस बार बिगड़ सकता है। अब ऐसे में किसके पक्ष में जनता का फैसला आएगा इसके लिए सभी को 10 नवंबर का इंतजार करना होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!