चुनाव

रमजानपुर में मृतक के घर जाकर लोजपा प्रत्याशी ने की मातमपुर्सी

शेखपुरा जिले में बिहार बिधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। लोजपा के बरबीघा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहेब ने अपने प्रचार अभियान के दौरान आज कई गांवों का दौरा करते हुए रमजानपुर पहुंचे। वहां उन्हें हरियाणा में काम कर रहे इसी गांव के निवासी पिंटू पासवान के पुत्र के असामयिक निधन की जानकारी मिली। तुरन्त उन्होंने मृतक के घर जाकर उसके परिवार को सांत्वना दिया और हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया।

गौरतलब है कि इनके चुनाव में उतरने के बाद से ही यहां का मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है। इस बार बरबीघा में जनता को बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!