शेखपुरा में 28 अक्टूबर को इस कोरोना महामारी काल में ही बिधानसभा चुनाव निर्धारित है। जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिला प्रशासन इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ सदर अस्पताल में ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना हो रही है। दरअसल आज जिले के सभी होमगार्ड का सदर अस्पताल में शिविर लगाकर मेडिकल जांच हो रहा है।
मगर इस शिविर में लोग एक दूसरे से इस तरह चिपके हैं जैसे कोरोना खत्म हो गया हो। गौरतलब है कि जिले में हर दिन कमोवेश कोरोना के मामले रोज मिल रहे हैं।