शेखपुरा जिले के बरबीघा बिधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। आज लोजपा के पूर्व सांसद सह पार्टी के उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने बरबीघा और शेखोपुरसराय प्रखण्ड के कई गांवों का दौरा कर अपनी पार्टी के बरबीघा बिधानसभा के प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहेब के पक्ष में वोट देने की अपील की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मूलमंत्र विकास है। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के एजेंडे के साथ चिराग पासवान इस चुनाव में उतरे हैं।
अपनी पार्टी के नवादा सांसद चन्दन सिंह का उदाहरण देते हुए उन्होनें कहा कि हम काम करते हैं। इतने कम समय मे बरबीघा में विकास की कई योजनाओं को धरातल पर उतारने में मधुकर कुमार की भूमिका को भी उन्होंने सराहा और जनता से आग्रह किया कि इस चुनाव में मधुकर कुमार को भारी मतों से जीत दिलाएं।