अबैध शराबखास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
उत्पाद विभाग की छापामारी में अलग-अलग जगहों से 23 लीटर शराब समेत तीन गिरफ्तार
शेखपुरा जिला उत्पाद विभाग की एक टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अबैध देशी शराब के साथ तीन कारोबारिओं को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पियूष कुमार ने किया। जबकि छापामार दल में उत्पाद दारोगा अनिल कुमार और मीनू कुमारी भी शामिल थी। साथ ही यह भी बताया कि शहर के गिरिहिंडा मोहल्ले से 7 लीटर शराब के साथ जितेंद्र चौधरी, दरवेशपुर मुसहरी से 8 लीटर जुलाई शराब के साथ कर्मा मांझी और घाटकुसुम्भा गांव के हरोहर नदी किनारे से 8 लीटर चुराई शराब के साथ गुड्डू राम को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद अबैध शराब को जब्त कर लिया गया है।