चुनावराजनीतिशेखपुरा

रणधीर कुमार सोनी चेवाड़ा प्रखण्ड के गांवों का कर रहे हैं दौरा, मिल रहा है अपार जनसमर्थन

बिहार बिधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में शेखपुरा बिधानसभा के NDA प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। लगातार दो बार यहां से जीत दर्ज करने के बाद इस बार हैट्रिक बनाने के मूड में मैदान में उतरे हैं। उनके कार्यकर्त्ता भी लगातार उनके द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों का बखान घर-घर जाकर कर रहे हैं। अपने प्रचार अभियान के दौरान आज वे चेवाड़ा प्रखण्ड के दौरे पर हैं। प्रखण्ड के कमलगढ़, माने, बरारीबीघा, राजोपुर, कुशोखर, बरारीडीह, गडुआ, चकन्द्रा, अन्दौली, बसन्त, बैगुचा, तियाय, बहुआरा, चिन्तावन चक, राकडु, श्रवनबीघा और चेवाड़ा गांवों के भ्रमण के आज उनका कार्यक्रम है। जहां ग्रामीणों के द्वारा उनका खूब स्वागत किया जा रहा है।

उन्होंने अपनी पार्टी के पिछली सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का वर्णन कर क्षेत्र की जनता से एक बार फिर से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा कि शेखपुरा के विकास में हमने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है, अगर फिर मौका मिला तो क्षेत्र के हर खेत तक पानी पहुंचाऊंगा।

Back to top button
error: Content is protected !!