चुनावशेखपुरा

मतदान कर्मियों को आज तीसरे दिन और आखिरी चरण का हो रहा प्रशिक्षण

शेखपुरा में पहले चरण में 28 अक्टूबर को बिहार बिधानसभा का चुनाव होना है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर स्वच्छ और निर्भीक मतदान की सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। कोरोना काल में मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले दो दिनों से हो रहे इस प्रशिक्षण का आज तीसरा और अंतिम चरण है।

आज P-2 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है। इस प्रशिक्षण में कर्मियों को कोरोना से खुद का बचाव करते हुए स्वच्छ मतदान का तकनीक सिखाया जा रहा है। गौरतलब है कि इस बार मतदान में पहली दफा महिला कर्मियों को भी चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। बताते चलें कि जिले में 10 नवंबर को मतगणना होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!