खास खबर/लोकल खबरशिक्षा

बरबीघा के छात्र शुभम ने जिले का नाम किया रौशन, NEET-UG 2020 में लाया 638वां रैंक

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद के छात्र शुभम कुमार ने NEET परीक्षा में 638 वां रैंक लाकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है। ओबीसी कैटेगरी में उसकी रैंकिंग 178 है। बरबीघा शहर के पुरानी शहर निवासी तैलिक समाज के सचिव उमेश कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी रूबी देवी के होनहार पुत्र ने यह करिश्मा कर दिखाया है।

अपने पिता के हाथों मिठाई खाता छात्र शुभम

बताते चलें कि छात्र शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत बरबीघा के संत मैरीस स्कूल से की थी। बाद में NEET की तैयारी के लिये उसने पटना का रुख किया। जहां उसने Mentors Eduserv नामक कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया। अपनी दूसरी कोशिश में उसने यह सफलता हासिल की है।अपने कोचिंग संस्थान के सभी छात्रों में सबसे ज्यादा 720 में से 680 नम्बरों से पास कर उसने पूरे जिले का नाम रौशन किया है।

छात्र शुभम ने मगही न्यूज से बात करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। साथ में उसने छात्रों को ये सन्देश भी दिया है कि इस एग्जाम को पास करने के लिये कोचिंग से ज्यादा जरूरी self study है। मगही न्यूज शुभम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Back to top button
error: Content is protected !!