चुनावशेखपुरा

विधानसभा चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण में स्वच्छ मतदान का पढ़ाया गया पाठ, ईवीएम से लेकर पूरे वोट प्रक्रिया की दी गई जानकारी

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शी एवं बिना बाधा के संपन्न कराने के लिए आज डाइट और अभ्यास मध्य विद्यालय में P1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।सामान्य प्रेक्षक रविंद्र जगताप के द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी ठीक से प्रशिक्षण लें ताकि किसी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर जा जाकर प्रशिक्षकों को कई निर्देश दिए। P1 के प्रशिक्षणार्थियों से कई सवाल भी पूछे, इसके बाद सामान्य प्रेक्षक भेद्य मानचित्र के बनाए गए विभिन्न आकृतियों को गौर से देखा और कहा कि यह बहुत अच्छा है। इससे मतदान कर्मी सीख लेंगे विभिन्न मूर्तियों के माध्यम से बताया गया है कि सभी मतदान कर्मियों का क्या-क्या कर्तव्य है और कैसे-कैसे मतदान संपन्न करेंगे। इसके अलावे सभी मूर्तियों के पीछे उनके कार्यों का भी उल्लेख किया गया है। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि यह काफी सुंदर है और इससे सभी मतदान कर्मी प्रेरणा ले सकते हैं। सबसे पहले मेडिकल टीम है जो कि कोविड-19 के मतदान कर्मियों को पहले जांच करेंगे। इसके बाद मतदाता के लिए तीन कतार में खड़े रहेंगे। इसमें पहला महिला, दूसरा पुरुष, तीसरा दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता होंगे। भेद्य मतदान केंद्र को देखकर सामान्य प्रेक्षक काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि यह मतदाता एवं मतदान कर्मियों को प्रेरित करने के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास है।

Back to top button
error: Content is protected !!