शेखपुरा जिले के बरबीघा एस के आर कॉलेज की एक शर्मनाक घटना की खबर आ रही है। जहाँ छात्र ने गुरु के रिश्ते को शर्मशार किया है और कदाचार रोकने पर छात्र अंकित ने प्रिंसिपल के कार्यालय में घुस कर हमला कर दिया। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां यह कोई फ़िल्म की स्टोरी नही है, बल्कि शेखपुरा जिले के बरबीघा SKR कॉलेज में ignou की परीक्षा दे रहे छात्र अंकित का है। बीए की परीक्षा में कदाचार करने से मना करने पर प्रिंसिपल को ही पीट दिया। दरअसल पार्ट 3 की परीक्षा दे रहे इसी नगर क्षेत्र के शेरपर निवासी श्रवण सिंह के पुत्र अंकित कुमार खुलेआम चीटिंग कर रहा था। जब वीक्षक ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ उसने बदत्तमीजी की। वीक्षक द्वारा इसकी शिकायत जब प्रिंसिपल से की गई तो प्रिंसिपल एग्जाम हॉल आये उसने खुलेआम कदाचार कर रहे अंकित कुमार की कॉपी छीन ली और अपने कक्ष में चले आये। प्रिंसिपल के पीछे अंकित कुमार भी उनके कक्ष तक आये और दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। इसके बाद प्रिंसिपल नवल प्रसाद पर जाति सूचक का इस्तेमाल करते हुए हमला कर दिया। प्रिंसिपल के चेम्बर में प्रिंसिपल के साथ हुई मारपीट की तस्वीर भी वायरल हुई है। जिसके बाद प्रिंसिपल नवल प्रसाद ने तत्काल छात्र को परीक्षा से बर्खास्त कर ignou प्रशासन को रिपोर्ट किया और स्थानीय थाने में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज भी किया है। गौरतलब है कि ये छात्र एक खास प्रत्याशी के बहुत करीबी भी है। साथ ही इसे कुछ नेताओं का संरक्षण भी प्राप्त है। अब देखना होगा पुलिस छात्र पर कार्रवाई करती है या फिर राजनीतिक हस्तक्षेप से मामला अनुसंधान तक ही दम तोड़ देता है।
Read Next
1 week ago
राज्य स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में संत मेरिस स्कूल का दबदबा, शेखपुरा को दिलाया कई पदक
October 12, 2023
भवन निर्माण मंत्री की बड़ी पहल, बरबीघा के निवासियों को जल्द मिलेगा बिजली की समस्या से छुटकारा
September 27, 2023
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बापू टावर का निरीक्षण कर दिए कई दिशा-निर्देश, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बिहार के इतिहास को जानेगी नई पीढ़ी
September 27, 2023
29 सितंबर को भवन निर्माण मंत्री बरबीघा में करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास..थाना चौक पर लगेगी लाला बाबू की मूर्ति
September 7, 2023
भोजपुरी आइटम क्वीन सीमा सिंह की धमाकेदार वापसी, बतौर निर्मात्री फिल्म White Coller का निर्माण हुआ शुरू
August 28, 2023
नीतीश कुमार नहीं बनेंगे INDIA के संयोजक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने कर दिया क्लियर
August 12, 2023
मिशन हरियाली नूरसराय की खास पहल, संत मेरिज इंग्लिश स्कूल में हजारों पौधों का किया वितरण
June 30, 2023
भवन निर्माण मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, मुख्यमंत्री कुशल युवा कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों को दिया प्रमाण पत्र
June 28, 2023
विपक्षी एकता की बैठक में चाय-नाश्ते के बाद राहुल गांधी का बारात जाने का हुआ निर्णय, रालोसपा ने कसा तंज
June 24, 2023