राजनीतिशिक्षा

कदाचार रोकना प्रिंसिपल को पड़ा महंगा, छात्र अंकित ने प्रिंसिपल को पीटा, केस दर्ज

शेखपुरा जिले के बरबीघा एस के आर कॉलेज की एक शर्मनाक घटना की खबर आ रही है। जहाँ छात्र ने गुरु के रिश्ते को शर्मशार किया है और कदाचार रोकने पर छात्र अंकित ने प्रिंसिपल के कार्यालय में घुस कर हमला कर दिया। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां यह कोई फ़िल्म की स्टोरी नही है, बल्कि शेखपुरा जिले के बरबीघा SKR कॉलेज में ignou की परीक्षा दे रहे छात्र अंकित का है। बीए की परीक्षा में कदाचार करने से मना करने पर प्रिंसिपल को ही पीट दिया। दरअसल पार्ट 3 की परीक्षा दे रहे इसी नगर क्षेत्र के शेरपर निवासी श्रवण सिंह के पुत्र अंकित कुमार खुलेआम चीटिंग कर रहा था। जब वीक्षक ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ उसने बदत्तमीजी की। वीक्षक द्वारा इसकी शिकायत जब प्रिंसिपल से की गई तो प्रिंसिपल एग्जाम हॉल आये उसने खुलेआम कदाचार कर रहे अंकित कुमार की कॉपी छीन ली और अपने कक्ष में चले आये। प्रिंसिपल के पीछे अंकित कुमार भी उनके कक्ष तक आये और दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। इसके बाद प्रिंसिपल नवल प्रसाद पर जाति सूचक का इस्तेमाल करते हुए हमला कर दिया। प्रिंसिपल के चेम्बर में प्रिंसिपल के साथ हुई मारपीट की तस्वीर भी वायरल हुई है। जिसके बाद प्रिंसिपल नवल प्रसाद ने तत्काल छात्र को परीक्षा से बर्खास्त कर ignou प्रशासन को रिपोर्ट किया और स्थानीय थाने में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज भी किया है। गौरतलब है कि ये छात्र एक खास प्रत्याशी के बहुत करीबी भी है। साथ ही इसे कुछ नेताओं का संरक्षण भी प्राप्त है। अब देखना होगा पुलिस छात्र पर कार्रवाई करती है या फिर राजनीतिक हस्तक्षेप से मामला अनुसंधान तक ही दम तोड़ देता है।

Back to top button
error: Content is protected !!