शेखपुरा में पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही ने चुनाव की तिथि नजदीक आते देख अपना जनसंपर्क अभियान काफी तेज कर दिया है। ऐसे तो पहले से ही ये लगातार जनता के संपर्क में रहे। लेकिन कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा करना शुरू कर दिया।
आज इन्होंने पैन पंचायत के कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इनके साथ कांग्रेस, राजद कार्यकर्ताओं के अलावा कई दूसरी पार्टी के विक्षुब्ध कार्यकर्ता भी दिखे। क्षेत्र के कई ग़ांवो में इनका काफी भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि 10 नवंबर को मतगणना के दिन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।