चुनाव
बरबीघा बाजार में CRPF जवानों ने किया फ्लैग मार्च
शेखपुरा जिला में चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिले में CRPF की कई कम्पनियां बाहर से आई हैं। सभी थानों की पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक और आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी संदर्भ में आज बरबीघा थाना के ASI जावेद अहसन के नेतृत्व में CRPF के जवानों ने बरबीघा बाजार में फ्लैग मार्च किया। जवानों ने पूरे बाजार का चक्कर लगाया और बिधि व्यवस्था का जायजा लिया।
