चुनावजागरूकताशेखपुरा

मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिये जिला प्रशासन चला रहा है जागरूकता अभियान, शत-प्रतिशत मतदान का है लक्ष्य

बिहार विधान सभा आम चुनाव के तहत शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए शेखपुरा जिला प्रशासन काफी सक्रिय है। जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है। इसके लिए न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले सभी बूथों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। जीविका दीदी एवं आईसीडीएस के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय मतदाताओं को 28 अक्टूबर को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है। डीपीआरओ ने बताया कि जिला प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। इसके लिए आदर्श मतदान केंद्र सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा, हेल्पडेस्क के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन के तहत सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। आज आईसीडीएस एवं जीविका के द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाया गया। रंगोली बनाकर आदि कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम मतदान कार्य की समाप्ति तक चलता रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!