शेखपुरा बिहार बिधानसभा के पहले चरण के मतदान की सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। जिले की निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिये हर सम्भव उपाय कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर बरबीघा प्रखण्ड के पुनेसरा गांव में चुनाव बूथ के आगे मिट्टी का ढेर लगा है। दरअसल गांव में नल जल योजना का कार्य चल रहा है और ठीकेदार ने स्कूल के आगे गड्ढा खोद दिया है। जिससे आने जाने वाले को दिक्कत हो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान के दिन लम्बी लाइन बनेगी, जिसके लिये वहां बिल्कुल भी पर्याप्त जगह नहीं है।

कुछ लोगों ने ठीकेदार से मिट्टी हटाने का अनुरोध भी किया जिसका उन्होंने अनुचित जबाब देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया। अब ऐसे में गांवबालों ने चुनाव में होने वाली अपनी परेशानी से निजात दिलाने की जिला प्रशासन से अपील की है।