शेखपुरा जिले में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। दोनों बिधानसभा में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जनता के बीच घूम घूम कर वोट मांग रहे हैं। आज बरबीघा बिधानसभा के लोजपा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहेब ने बरबीघा नगर क्षेत्र अन्तर्गत बाजार का भ्रमण कर अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया। जहाँ लोगों ने खुले दिल से उनका स्वागत किया और अपना समर्थन देने की बात भी कही।
इस दौरान उनके साथ तमाम लोजपा कार्यकर्त्ता और उनके समर्थक मौजूद थे। गौरतलब है कि लोजपा प्रत्याशी पूर्व से ही समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। ज्ञात हो कि सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 10 नबम्बर को मतगणना के दिन होना है।