शेखपुरा
जमीन के रास्ते के खातिर दो पक्षों में मारपीट, घायल सदर अस्पताल में भर्ती
शेखपुरा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 खांड पर मोहल्ला निवासी राजू कुमार का रास्ता उसके ही पड़ोसिओं ने बंद कर दिया था। उसी को लेकर कहा सुनी हो गई। फिर पड़ोसियों ने मिलकर उसे पीट पीटकर घायल कर दिया। घायल 28 वर्षीय राजू कुमार खांड पर निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति राजू कुमार सदर हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।