चुनावराजनीतिशेखपुरा

शेखपुरा में लोजपा ने लड़ाई को बनाया धारदार, माई समीकरण में की सेंघमारी, राजद की मुश्किल बढ़ी

शेखपुरा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी जंग भी धारदार और शानदार होता जा रहा है।यहां लड़ाई को सबसे दिलचस्प बना दिया है, लोजपा के उम्मीदवार मो इमाम ग़ज़ाली ने। मो इमाम ग़ज़ाली ने माई समीकरण को ही ध्वस्त कर दिया है। मतदाताओं का जो रुझान आ रहा है, उससे यह तय लग रहा है कि मुस्लिम वोट तेजी से लोजपा उम्मीदवार की ओर जा रहा है। दूसरी तरफ पासवान जाति के वोट में राजद ने सेंघमारी करना चाहा, लेकिन जैसे ही लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की मौत की खबर पूरे क्षेत्र में पहुंची। उससे पासवान जाति का वोट भी लोजपा की झोली में जाने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में राजद प्रत्याशी विजय सम्राट की चिंता बढ़ गयी है। हालांकि राजद भी किसी भी स्थिति में माई समीकरण को बचाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। खास कर मुस्लिम वोट पर राजद की पैनी नजर है, ताकि वोट का बिखराव नहीं हो। राजनीतिक टीकाकारों का मानना है कि अगर मुस्लिम वोट लोजपा की तरफ शिफ्ट कर जाता है, तो लोजपा की लड़ाई काफी मजबूत हो जाएगी। फिर कई चौकाने बाले परिणाम आ सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि ताजा रिपोर्ट पर अध्धयन किया जाय तो जिस तेजी से वोट अपने जाति के आधार पर शिफ्ट हो रहा है और इसी गति से बढ़ता रहा तो सीधी लड़ाई एनडीए के जद यू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी और लोजपा के उम्मीदवार मो इमाम ग़ज़ाली के बीच हो सकता है। ऐसे अभी वक़्त है,नेताओं का भ्रमण होने बाला है। तो ऐसे में कुछ तस्वीर बदल सकती है। राजद को अपना कुनबा बचाने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि माई समीकरण टूटने से बच सके। खैर वोट है इसमें परिस्थितियां समय-समय पर करवट लेते रहती है। इतना तय है कि मुस्लिम वोट किसी के जीत और हार में निर्णायक भूमिका निभाने बाला है।मुस्लिमों की बैठक चल रही है, जिसमें उम्मीदवार को लेकर भी आपस में द्वंद्व की सूचना मिल रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!