चुनावपटनाराजनीतिशेखपुराशोक सन्देशहम्मर भारत

रामविलास पासवान हुए पंचतत्व में विलीन, बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का जर्नादन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बेटे चिराग पासवान ने पिता को मुखाग्नि दी।

रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, तेजस्वी यादव, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे, मंगल पांडेय, रामकृपाल यादव, महेश्वर हजारी समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे।

सभी ने गंगा घाट पर अंतिम संस्कार से पहले उनको श्रद्धांजलि दिया। रामविलास पासवान का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उनके अंतिम संस्कार में बरबीघा बिधानसभा के लोजपा प्रत्याशी मधुकर कुमार और शेखपुरा बिधान सभा के इमाम गजाली ने भी जनार्दन घाट जाकर अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!