शेखपुरा

आपसी मारपीट में एक ही परिवार के 2 लोग घायल, बच्चों के बीच हुआ था विवाद

शेखपुरा जिले के कमता गांव में एक परिवारिक मामले में मारपीट हो गया। जिसमें एक ही परिवार के दो लोग घायल हो गए। घायल प्रिया कुमारी और कुंती देवी ने बताया कि छोटे बच्चों के बीच किसी बात के लिये कहा सुनी हो गई। जब उसे समझाने के लिए गया तो पुरुषों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल प्रिया कुमारी के पिता अरविंद कुमार ने हथियावां ओपी में आरोपी हरिओम कुमार और गुड़िया देवी के ऊपर मामला दर्ज करवाया है। सदर हॉस्पिटल में भर्ती दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में हथियावां ओ पी पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!