शेखपुरा
सरसो तेल से भरे ट्रक की हुई लूट, पुलिस ने ट्रक को किया जप्त, अपराधी हुआ फरार
शेखपुरा में सरसो तेल से भरे ट्रक को अपराधियों द्वारा लूटे जाने के प्रयास को पुलिस ने बिफल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को इंदाय मोहल्ले के पास से बरामद कर लिया है। सूत्रों ने कहा कि ट्रक पटना से सरसो तेल लेकर बंगाल की ओर जा रहा था कि बख्तियारपुर के पास ही अपराधियों ने ट्रक का पीछा किया, उसके बाद बिहटा गांव के आसपास खलासी को उतार कर 400 से ज्यादा टीन सरसो तेल को उतार लिया गया।खलासी द्वारा हथियावां पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ट्रक को ढूंढ ही रही थी कि इंदाय मोहल्ले के पास सरसो तेल को अनलोड करने की नियत से ट्रक खड़ा किए जाने की सूचना पर पुलिस आ धमकी। पुलिस के भय से अपराधी भागने में सफल रहे। ट्रक को पुलिस ने जप्त कर पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।