चुनाव
लोजपा उम्मीदवार मधुकर के खिलाफ आदर्श आचार सहिंता का केस दर्ज, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का है आरोप
शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी डॉ मधुकर के खिलाफ अंचलाधिकारी ने बरबीघा थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया है। सीओ ने आरोप लगाया है कि नामांकन के दौरान डॉ मधुकर द्वारा बड़े पैमाने पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया एवं आदर्श अचार सहिंता के विपरीत भी आचरण किया गया है। जिसके विरोध में बरबीघा थाना में केस दर्ज किया गया है।