चुनावशेखपुरा

15 से 20 अक्टूबर तक दो पालियों में होगा प्रशिक्षण, चुनाव को लेकर दिए गए कई आवश्यक निर्देश

शेखपुरा जिला में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सफल, स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान एवं मतगणना कार्य को निर्बाध रुप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप सभी मतदान कर्मियों को तृतीय चरण का प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के आदेशानुसार जिला अंतर्गत सभी चुनाव पदाधिकारियों/कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक दो पालियो में संपन्न किया जाना है। 15 अक्टूबर प्रथम एवं द्वितीय पाली में पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। 16 अक्टूबर 2020 को प्रथम मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण,17 अक्टूबर को द्वितीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण, 18 अक्टूबर को तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण, 19 अक्टूबर को माइक्रो ऑब्जर्वर तथा पीसीसीपी जबकि 20 अक्टूबर को महिला एवं पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम प्रथम पाली का प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), शेखपुरा में निर्धारित है, जबकि द्वितीय पाली के प्रशिक्षण का कार्यक्रम मॉडल अभ्यास विद्यालय, शेखपुरा में किया जाना है। डीपीआरओ, शेखपुरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सभी अधिकारी एवं कर्मी ससमय भाग लेंगे, जो भी अधिकारी/कर्मी अनुपस्थित पाए जाएंगे उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!