चुनावजागरूकता

पहले करें मतदान फिर करें जलपान, आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के कुटौत ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 32 पर महिलाओं एवं किशोरियों के बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेविका बबिता कुमारी द्वारा महिलाओं को 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर मतदान करने के लिए कहा गया एवं बबिता कुमारी द्वारा सभी महिलाओं को इस बार पुरुषों से ज्यादा वोट करने के लिए उत्साहित किया गया। पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि इस बार कोविड के संक्रमण को देखते हुए सभी मतदाताओं को मास्क, गमछा लगाकर ही मतदान देने के लिए जाना है एवं बूथ पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद ही मतदान करने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। मतदान के समय सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदान करने जाना है। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका बबिता कुमारी, शशिमाला कुमारी, आशा शांति कुमारी, ANM चंचला कुमारी, सुलेखा देवी, विभा देवी, सजनी देवी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!