चुनावशेखपुरास्वच्छता अभियान
मुहल्लेवासियों करेंगे वोट का बहिष्कार, डंपिंग यार्ड हटाने की मांग
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव नगर मुहल्ले में डंपिंग यार्ड बनने के कारण मुहल्लेवासियों को बहुत भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाहिर सी बात है गन्दगी होगी तो दुर्गंध भी होगा ही। मुहल्लेवासियों ने आज इसका विरोध करते हुए का डंपिंग यार्ड को हटाने का मांग की है और साथ ही उन्होंने धमकी भी दी है। बिल्कुल साफ लहजे में मुहल्लेवासियों ने बताया कि जबतक डंपिंग यार्ड हटाया नहीं जाएगा हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे। बिधानसभा चुनाव को देखते हुए ये सभी प्रत्याशियों और प्रशासन के लिये चिंता की बात है।