
बिहार बिधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करने के जिला अधीक्षक दयाशंकर के आदेश के बाद शेखपुरा जिले की पुलिस चौकन्नी है। बरबीघा थाना पुलिस ने कल मंगलवार को नगर क्षेत्र के नारायणपुर मुहल्ले में छापेमारी कर 65 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया। जिसमें शिबू चौधरी के यहां से 35 लीटर और शम्भू चौधरी के यहां से 30 लीटर शराब बरामद किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वहीं आज बुधवार को नगर परिषद के शेरपर के आसपास छापेमारी कर पुलिस ने दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बुल्लाचक निवासी साहेब कुमार और सामाचक निवासी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। इन दोनों के पास से एक लाल रंग की बाइक भी जप्त किया गया है।