बिजली, करेन्ट

गांव में नहीं है बिजली, जल गया है ट्रांसफार्मर, बिजली बिभाग का सुस्त है रबैया

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के केंवटी गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से बिगत 10 दिनों से ग्रामीणों को बिजली की भारी समस्या हो रही है। गांव के पश्चिम टोला के लोग भारी गर्मी तथा अंधकार से जूझ रहे हैं। ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद गांव के लोगों के द्वारा फ़ोन के माध्यम से बिजली बिभाग से संपर्क किया गया था। जिसके बाद वहां से पांच-छः दिन पहले 64 के बी का ट्रांसफार्मर भी आया लेकिन वह उस टोले का लोड नहीं सह पाया और खराब हो गया। उसके बाद बिजली बिभाग की ओर से कोई हरकत नहीं देखी जा रही है। जिससे गांव के लोगों में काफी नाराजगी देखी गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!