चुनाव

रेफरल अस्पताल बरबीघा के द्वारा कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन, चुनाव मे स्वास्थ्यकर्मियों का होगा अमूल्य योगदान

शेखपुरा जिले के रेफरल अस्पताल बरबीघा में आज कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजेंद्र कुमार सिन्हा एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरशद के देख रेख में किये गए कार्यक्रम में सर्वप्रथम ए0एन0एम0 को ग्रीन चैनल अंतर्गत VHSND को सुदृढ़ीकरण के लिए केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि प्रियांशु वर्मा एवं अभिनव कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मतदान को लेकर सभी आशा दीदियों को चुनाव में बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, बी0सी0एम0 इंदु कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही यूनिसेफ के राजेश प्रभाकर और WHO मॉनिटर के द्वारा आगामी 11 से प्रारंभ होने वाले पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया साथ ही साथ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी आशा दीदियों के माध्यम से रैली और मतदान के दिन आशा की जिम्मेदारी से भी अवगत करवाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!