चुनावराजनीति

दीपक कुमार शर्मा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार, आज भर दिया है पर्चा

शेखपुरा जिले के बरबीघा बिधानसभा में इस बार चुनाव में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। यहाँ खूब घमासान मचने की उम्मीद है। तमाम बड़ी पार्टिओं के चुनाव मैदान में उतरने के बाद जद यू के टूटने के बाद डॉ राकेश के रूप में चौथे प्रत्याशी की एंट्री निर्दलीय से हुई है। अब निर्दलीय से ही एक और प्रत्याशी दीपक कुमार शर्मा ने अपना नामांकन करवाया है। ये पटना के मीठापुर के रहने वाले हैं और फिलहाल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हैं। इनका अपना स्कूल भी है। आज अपने नामांकन के बाद इन्होंने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा है कि बरबीघा में शिक्षा और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा है और अगर जनता इन्हें मौका देती है तो अगली बार आप ये सवाल ही नहीं पूछेंगे। इन्होंने बरबीघा से बेरोजगारी को बिल्कुल मिटा देने की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!