चुनावराजनीति

डॉ राकेश ने कर दी बगावत, निर्दलीय भरा पर्चा और कहा- नीतीश जी से बैर नहीं, भगोड़ा टिकटार्थियों की खैर नहीं

शेखपुरा जिले का सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले बरबीघा की राजनीति गरमा गई है। जद यू के बागी नेता डॉ राकेश रंजन ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ बरबीघा सीट से अपना नामांकन करा लिया है। गौरतलब है कि कल पार्टी के बरबीघा बिधानसभा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने एक साथ डॉ राकेश के नेतृत्व में पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था और आज उन्होंने नामांकन दर्ज कर चुनावी रणभेरी भी बजा दी है।

अपने समर्थकों के साथ डॉ राकेश रंजन

आज नामांकन कक्ष में जाने से पहले पत्रकारों को बताया कि मुझे नीतीश कुमार और पार्टी से कोई बैर नहीं है। वरीय नेताओं को बरगलाकर बरबीघा का टिकट हासिल करने वाले नेता को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने ऐसे नेता को टिकट दे दिया है जो पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को पूछते तक नहीं हैं। 5 साल पहले भी हमलोगों ने उन्हें वोट दिया था पूछना तो दूर क्षेत्र में भी नहीं आये। ऐसे नेता को फिर से जीत दिलाना कार्यकर्त्ताओं को मंजूर नहीं है। हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं और जितने के बाद नीतीश कुमार के ही हाथों को मजबूत करेंगे। साथ ही उन्होंने एक नारा भी लगाया नीतीश जी से बैर नहीं, ऐसे बरगलाकर टिकट हासिल करने वालों की खैर नहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!