चुनावराजनीतिशेखपुरा

विधान परिषद का चुनाव 22 अक्टूबर को सभी तैयारी पूरी, निर्भीक एवं स्वच्छ होगा मतदान- डीएम, इनायत खान

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान परिषद के निर्वाचन हेतु प्रेस नोट निर्गत किया जा चुका है। निर्गत प्रेस नोट के आलोक में दिनांक 22 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। उक्त निर्वाचन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु अपर समाहर्ता, शेखपुरा को वरीय पदाधिकारी नामित करते हुए जिला निर्वाचन कोषांग का गठन किया गया है। इस कोषांग में प्रशांत शेखर, (उप निर्वाचन पदाधिकारी), राम प्रवेश कुमार, (प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, घाटकुसुंभा), मोहम्मद नजमुल होदा, (प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय धर्मपुर), कायम मेहंदी (सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय नबीनगर ककरार), गिरीश कुमार (सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहर), गौतम कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर) शामिल है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत निर्देश के आलोक में स-समय निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही साथ यह भी आदेशित किया गया है कि सभी वरीय नोडल पदाधिकारी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 हेतु गठित कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी से बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन से संबंधित अपने अपने कोषांगो का सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना से निर्गत निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन कोषांग से समन्वय स्थापित कर संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!