चुनावराजनीति

कांग्रेस ने भी खोला अपना पत्ता, बरबीघा से गजानन्द शाही होंगे उम्मीदवार, खूब मचेगा घमासान

बिहार बिधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मचे घमासान के बाद अब पहले चरण के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगना शुरू हो गया है। शेखपुरा जिले के सबसे हॉट सीट के रूप में मशहूर बरबीघा बिधानसभा में सभी बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लोजपा से मधुकर कुमार, जद यू से सुदर्शन कुमार के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी चुन लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरबीघा से कांग्रेस ने गजानन्द शाही को अपना सिम्बल दे दिया है। जल्द ही वो अपना नामांकन करेंगे। वहीं जद यू के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं के साथ इस्तीफा देकर डॉ राकेश रंजन ने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर खेल को और भी मजेदार बना दिया है। तमाम परिस्थितियों को देखते हुए बरबीघा में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!