खास खबर

ATM हैक कर लाखों की निकासी करने वाला शातिर साइबर ठग हुआ गिरफ्तार, बरबीघा पुलिस ने पाई बड़ी सफलता

शेखपुरा जिले के बरबीघा पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले एक साइबर ठग को वारिसलीगंज से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गठित टीम ने डिजिटल अनुसंधान के जरिए बरबीघा थाना में दर्ज कांड संख्या 194/20 के आरोपी नवादा जिला के मीरबीघा गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने युवक के पास से 7 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, एसबीआई बैंक का आईडी और पासवर्ड, एक मोबाइल, दो मेमोरी कार्ड, दो सिम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस चार पासबुक 5530 रुपया नगद और एक पल्सर 220 बाइक भी बरामद किया है। बताते चलें कि इस युवक के अलावा एक अन्य युवक को भी पुलिस उक्त गांव से गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ दिया गया। दोनों गिरफ्तार युवकों से करीब 2 दिनों तक बरबीघा थाने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की देख-रेख में पूछताछ किया गया। साथ ही थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस प्राप्त सूचनाओं एवं बयानों के आधार पर जल्द ही मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लेगी। गौरतलब है कि आरोपी द्वारा सर्वा गांव निवासी शंकर कुमार सुमन के खाते को हैक कर करीब 7 लाख रुपये की निकासी अलग-अलग माध्यमों से की गई थी। पीड़ित के द्वारा बैंक से खाता लॉक करवाने के बावजूद भी उनके खाते से लगातार पैसा निकल रहा था। जिसके बाद कानून ने अपने लंबे हाथों का प्रदर्शन कर साइबर ठग को गिरफ्तार किया।

Back to top button
error: Content is protected !!